राष्ट्रीय क्रॉसवर्ड ट्रॉफी में झारखंड की टीम तीसरे नंबर पर, बिहार के हाथ निराशा

एक्स्ट्रा-सी पटना द्वारा आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के नौवें संस्करण में डीपीएस बोकारो स्टील सिटी के अनुज और आदित्य मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2021 5:16 PM

पटना. एक्स्ट्रा-सी पटना द्वारा आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के नौवें संस्करण में डीपीएस बोकारो स्टील सिटी के अनुज और आदित्य मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली दरभंगा पब्लिक स्कूल, दरभंगा, डॉन बॉस्को अकादमी पटना, डीपीएस पटना और इंटरमीडिएट हाई स्कूल रायपुरचोर, रोहतास की टीम को अंतिम स्टेज में निराशा हाथ लगी.

राष्ट्रीय क्रॉसवर्ड चैंपियन ट्रॉफी पर डीपीएस पुणे की टीम (आशीष एम और कुहू गोयल) ने कब्जा किया है. ग्रैंड फिनाले के अंतिम दिन सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 24 टीमों में से आठ टीमें फाइनल राउंड में पहुंचीं.

एक्स्ट्रा-सी, पटना सीओओ, अमिताभ रंजन ने बताया कि रविवार को वार्षिक राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भारतीय विद्या भवन के पब्लिक स्कूल विद्याश्रम हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले वी कृष्ण साई गायत्री और साईनाथ की टीम दूसरे स्थान पर रही.

यह टीम वे पिछले साल विजेता थी. 72 टीमों ने पहले जुलाई और अक्टूबर के बीच आयोजित दो प्रारंभिक दौरों के बाद क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, जिसमें 378 कस्बों और शहरों और 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 10,326 स्कूल टीमों ने दुनिया के सबसे बड़े स्कूल क्रॉसवर्ड इवेंट में भाग लिया था.

यह प्रतियोगिता देश भर में महामारी की स्थिति के कारण पिछले दो संस्करणों के लिए एक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। यह पटना में स्थित एक नागरिक समाज की पहल, एक्स्ट्रा-सी द्वारा संचालित किया जाता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version