Jehanabad : 87 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 87 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद की है. इस दौरान एक बाइक जब्त की गयी और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
मखदुमपुर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 87 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद की है. इस दौरान एक बाइक जब्त की गयी और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से पटना की ओर जा रही सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लोग शराब की खेप उतारकर मखदुमपुर क्षेत्र में ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों की पहचान मखदुमपुरडीह निवासी छोटू कुमार व टेहटा थाना क्षेत्र के मिराबीघा गांव निवासी महेंद्र कुमार के रूप में हुई है. दोनों के पास से कुल 87 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
