बिहार में एक ही परिवार से उठी दो अर्थी, नहर में डूबने से सगी बहनों की मौत

Bihar News: जहानाबाद के नगवा गांव में नहर में डूबने से दो बहनों की मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों बहनें एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में खुद डूब गईं, जिससे इलाके में मातम छा गया है.

By Anshuman Parashar | August 10, 2025 9:09 PM

Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के नगवा गांव में एक दुखद घटना ने पूरे परिवार और गांव को गमगीन कर दिया. 13 वर्षीय अंजू कुमारी और उनकी 11 वर्षीय छोटी बहन संजू कुमारी नहर में डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

हादसा कैसे हुआ?

बताया जा रहा है कि चार लड़कियां नहर के किनारे शौच के लिए गई थीं. इसी दौरान अंजू का पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गई. उसे बचाने की कोशिश में उसकी छोटी बहन संजू भी पानी में कूद गई, लेकिन दोनों बहनों की जान चली गई. इस दौरान दो अन्य लड़कियां भी मदद के लिए पानी में उतरीं, लेकिन वे सुरक्षित बचा ली गईं.

स्थानीय ग्रामीण की बहादुरी से कुछ बच्चों की जान बची

पानी में डूब रही लड़कियों को देखकर एक स्थानीय ग्रामीण ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर दो लड़कियों को बचा लिया. लेकिन तब तक अंजू और संजू नहर की गहराई में समा चुकी थीं. शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में गहरे शोक का माहौल है और लोग परिवार के साथ खड़े होकर सांत्वना दे रहे हैं.

Also Read: बिहार में जमीन विवाद खत्म करने की बड़ी पहल, अब हर सप्ताह में इस दिन अंचल कार्यालय में होगी सुनवाई