Jehanabad News : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से उमैराबाद उच्च विद्यालय में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है.
अरवल. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से उमैराबाद उच्च विद्यालय में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है. पहले दिन 1156 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. मास्टर ट्रेनरों द्वारा इवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन, मॉक पोल, विभिन्न पेपर सील (डमी, ग्रीन, पिंक), एड्रेस टैग, स्पेशल टैग तथा प्रपत्रों को भरने की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी भरत पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) नीरज कुमार व दीपक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता ऋषिकेश तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी अमित कुमार सहित कई अधिकारी व मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे.
वोटरों को किया गया मतदान के लिए जागरूक
अरवल. उपविकास आयुक्त के निर्देशन में समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी और उन्हें मतदान के महत्व तथा उसके सही प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया. जिले के विभिन्न गांवों में सेविका सहायिकाओं द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. लो-वोटिंग मतदान केंद्रों पर स्वीप अभियान चलाकर विशेष रूप से मतदान बढ़ाने पर ध्यान दिया गया. अभियान के दौरान महिला वोटरों से भी संपर्क कर उन्हें अपने मताधिकार और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में समझाया गया. कार्यक्रम में मतदाताओं को चुनाव की महत्ता, चुनाव बाद जनहित में लागू नियमों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. साथ ही प्रलोभन या डर-धमकी के बिना स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी, ताकि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ सके और कोई भी तकनीकी कारण से मतदान से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
