जलभरी के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय नवाह यज्ञ

पाली थाना क्षेत्र के रामपुर-बारा गांव में शुक्रवार को नौ दिवसीय नवाह यज्ञ का शुभारंभ जलभरी के आयोजन के साथ हुआ.

By AMLESH PRASAD | October 24, 2025 7:25 PM

काको. पाली थाना क्षेत्र के रामपुर-बारा गांव में शुक्रवार को नौ दिवसीय नवाह यज्ञ का शुभारंभ जलभरी के आयोजन के साथ हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर काको सूर्यमंदिर स्थित तालाब पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में पवित्र जल भरा और भक्ति भाव से भरे काफिले के साथ पुनः रामपुर बारा यज्ञशाला लौटे वहां सभी ने विधि-विधान से कलश की स्थापना की. इस बीच रथ घोड़े के साथ जय श्री राम एवं भक्ति गीत के साथ लोग आगे बढ़ते गये. इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक उत्साह से सराबोर हो गया. कलश यात्रा की अगुवानी श्रीश्री 108 श्री कपिलमुनि दास कर रहे थे. ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि कपिलमुनि दास के नेतृत्व में यह नौ दिवसीय नवाह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ शुक्रवार को जलभरी से हुआ है. यज्ञ का समापन दो नवंबर को किया जायेगा, जबकि तीन नवंबर को भव्य भंडारे का आयोजन होगा. वहीं प्रतिदिन शाम सात बजे से वृन्दावन से आए राधा कुसुमलता जी के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. जलभरी में पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू कुमार, लक्ष्मण ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, अमित कुमार समेत कई गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और आस्था का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है