स्वीप कार्यक्रम के तहत चला विशेष अभियान

विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया.

By AMLESH PRASAD | November 7, 2025 10:26 PM

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. इस अवसर पर डीडीसी डॉ प्रीति के नेतृत्व में नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 (पूर्वी उंटा), वार्ड संख्या 04 एवं 05 (उत्तरी दौलतपुर) तथा वार्ड संख्या 06 (कृष्णपुरी कॉलोनी) में मतदाताओं से संवाद स्थापित किया गया. डीडीसी ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी द्वारा मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचने के लिए आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया गया. उन्होंने लोगों से कहा कि एक-एक वोट न केवल अधिकार है बल्कि लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए सभी को मतदान में भाग लेना चाहिए. इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन सह जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे अमित कुमार भी उपस्थित रहे. उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से संवाद कर उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा अपने परिवार और पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है