Jehanabad News : दक्षिणी दौलतपुर सड़क गड्ढे में हुई तब्दील
शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क गड्ढा में तब्दील हो गया है.
जहानाबाद सदर. शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क गड्ढा में तब्दील हो गया है. विगत एक साल से सड़क गड्ढा में तब्दील है फिर भी प्रशासन का ध्यान अब तक इस पर नहीं गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि दक्षिणी दौलतपुर सड़क विगत 1 साल से अधिक समय से यहां वहां गड्ढे में तब्दील हो गई है तथा उसमें नाली का पानी भी जमा रहता है. बरसात के दिनों में लगातार हो रही बारिश के बाद सड़क पर यहां वहां पानी जमा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर बने गड्ढा तथा ऊपर से उसमें पानी जमा रहने के कारण वाहनों के आवागमन होने में बहुत परेशानी हो रही है. बड़े वाहन किसी तरह से आ-जा रहा है, जबकि छोटे-छोटे वाहनों का आवागमन बिल्कुल ही इस मार्ग से बंद हो चुका है, जबकि दक्षिणी दौलतपुर सड़क से होकर शहर की बड़ी आबादी को गुजरना पड़ता है. मार्ग के दोनों ओर बड़ी आबादी बसी हुई है तथा यह मार्ग दक्षिणी दौलतपुर गांव होते हुए शिक्षक कॉलोनी, मठियापर एवं कुटियापर तक जाती है लेकिन दक्षिणी दौलतपुर से लेकर यह मार्ग दौलतपुर गांव तक गड्ढा में तब्दील हो गया है तथा सड़क नाम की चीज नहीं रह गई है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
नाले का ढक्कन ही बना हुआ है सहारा
दक्षिणी दौलतपुर सड़क के पश्चिम साइड में यहां वहां बड़ा नाला का निर्माण प्रशासन द्वारा किया गया था. ढलाई भी कर दिया गया था. लगभग 8 फीट चौड़ा नाला बना हुआ है तथा उस पर मजबूत ढलाई किया हुआ है. इसी के सहारे छोटे-छोटे वाहन आता जाता है. दो पहिया चालकों के लिए यह मार्ग काफी सुगम बना हुआ है. ऑटो चालक भी मार्ग से होकर गुजरता है. ज्ञात हो कि रेलवे अंडरपास के नीचे जब बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाती है या फिर जब जाम लग जाता है तो लोग इसी मार्ग से होकर बाजार की ओर रेलवे लाइन से होते हुए निकल जाते हैं लेकिन जब दोनों ओर से वाहन आ जाता है तो दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने कहा कि दक्षिणी दौलतपुर सड़क गड्ढे में तब्दील है. इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया के लिए भेजा गया है. चुनाव बाद सड़क के निर्माण में काम लगवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
