Jehanabad : लापता युवक का मिला कंकाल, ग्रामीणों में आक्रोश
ओकरी थाना क्षेत्र के टरमा मठ मढ़ीपर गांव के बधार से मढ़ीपर निवासी संतोष कुमार जो 9 तारीख से लापता था. 19 अक्टूबर को उसका कंकाल गांव से पूरब धान के खेत में मिला.
मोदनगंज.
ओकरी थाना क्षेत्र के टरमा मठ मढ़ीपर गांव के बधार से मढ़ीपर निवासी संतोष कुमार जो 9 तारीख से लापता था. 19 अक्टूबर को उसका कंकाल गांव से पूरब धान के खेत में मिला. कंकाल के पास कपड़ा से वह पहचाना गया. युवक के कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. विरोध में ग्रामीणों ने चंदरिया पुल के पास सड़क जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक एकंगरसराय मसौढ़ी पथ जाम रहा. ओकरी पुलिस के द्वारा दोषियों के गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर जाम हटाया गया. वहीं ओकरी पुलिस के द्वारा कंकाल को कब्जे में लेकर जहानाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं ओकरी थाना प्रभारी पवन कुमार दास ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कंकाल को डीएनए जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
