Jehanabad : सड़कों पर सजने वाली फुटपाथी दुकानों से लोग हो रहे परेशान
शहर की सड़कें सुबह होते ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हो जाती हैं. सड़कों पर फुटपाथी दुकानें सज जाती हैं जिससे पैदल यात्रियों को फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो जाता है.
जहानाबाद नगर.
शहर की सड़कें सुबह होते ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हो जाती हैं. सड़कों पर फुटपाथी दुकानें सज जाती हैं जिससे पैदल यात्रियों को फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं वाहनों का परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होने लगता है. इस तरह का नजारा हर दिन शहरी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन इन प्रयासों का अतिक्रमणकारियों पर कोई विशेष असर पड़ता नहीं दिख रहा है. एक ओर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारी फिर से अपना जाल फैला रहे हैं. शहर की सड़कें तथा चौक-चौराहों पर सुबह होते ही अतिक्रमणकारी अपना जाल फैला देते हैं. चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा हो जाता है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. त्योहारों के मौसम में तो अतिकमणकारियों का जाल और भी गहरा हो जाता है जिससे पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं एसडीओ राजीव रंजन सिंह ने कहा िक शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. सड़क पर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. कुछ लोग सड़क पर दुकान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
