सुलेमानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
इसी कड़ी में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 25, सुलेमानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन को सफल एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशन में स्वीप कोषांग द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 25, सुलेमानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सह वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग राजीव कुमार एवं जिला स्वीप आइकॉन सह जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे अमित कुमार की उपस्थिति रही. इस अवसर पर डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत अधिकारियों एवं स्वीप टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से घर-घर जाकर संवाद स्थापित किया गया. ग्रामीणों को मतदान के महत्व, प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही मतदाता संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को 11 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे मतदान दिवस पर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वहीं अमित कुमार ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसके माध्यम से हम बेहतर शासन और मजबूत लोकतंत्र की दिशा में योगदान दे सकते हैं. जागरूकता कार्यक्रम में गांव के गलियों में जिले के बने मतदाता गीत के माध्यम से आपका वोट जहानाबाद की नई सोच के नारे लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
