कानपुर से अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

पाली थाने की पुलिस में उत्तरप्रदेश के कानपुर में छापेमारी कर उत्तरसेरथू गांव निवासी एक कथित अपहृता को बरामद कर अपहरण के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है.

By AMLESH PRASAD | March 20, 2025 9:57 PM

काको.

पाली थाने की पुलिस में उत्तरप्रदेश के कानपुर में छापेमारी कर उत्तरसेरथू गांव निवासी एक कथित अपहृता को बरामद कर अपहरण के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. मामले मे थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि विगत 13 मार्च को लड़की के परिजनों ने उसे बहला -फुसलाकर उसकी अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी थी, जहां वैज्ञानिक जांच अनुसंधान में लड़की का लोकेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर में पाया गया जिसके बाद छापेमारी दल का गठन कर कथित अपहृत लड़की तथा कानपुर निवासी बलिराम कुमार को गिरफ्तार किया गया, जहां लड़की ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यूट्यूब पर सर्कस का वीडियो देखने के बाद उसके नंबर से बलिराम कुमार से बातचीत होने लगी. इसी क्रम में उसने भी सर्कस सीखने की बात कही जहां बलिराम उसे सर्कस सिखाने पर राजी हुआ तथा वह मसौढ़ी आकर वह उसे कानपुर लेकर चला गया.बालू और गिट्टी लदा दो ओवरलोडेड हाइवा जब्त

जहानाबाद. जिला खनन विभाग और पुलिस द्वारा बुधवार की रात चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान कड़ौना थाना क्षेत्र से दो ओवरलोडेड हाईवा को जब्त किया गया है. दोनों 18 चक्का हाइवा गाड़ी है, जिनमें से एक पर बालू तथा दूसरे पर गिट्टी ओवरलोड था. दोनों हाइवा के वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ी पर क्षमता से अधिक बालू और गिट्टी लोड किए हुए थे. छापेमारी जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह और करोड़ों थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. इस मामले में कड़ौना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहन चालकों के पास बालू और गिट्टी का चलान मौजूद था, किंतु गाड़ी पर क्षमता से अधिक बालू और गिट्टी लोड किया गया था जो खनन विभाग और परिवहन विभाग के नियमों के प्रतिकूल है, जिसके कारण उक्त दोनों वाहनों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए उन्हें जब्त कर थाना परिसर में लगा दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई खनन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा की जायेगी, जिसके तहत वाहन मालिक से खनन और परिवहन विभाग के नियमानुकूल जुर्माना वसूल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है