Jehanabad : श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा के लिए हुई जलभरी

बेलखरी गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान सह भगवान शंकर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को समारोहपूर्वक जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | April 28, 2025 11:09 PM

वंशी. बेलखरी गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान सह भगवान शंकर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को समारोहपूर्वक जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री श्री 1008 श्री रामप्रपन्नाचार्ज जी, हरेरामाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान के जलभरी में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ने कोलीघाट पुनपुन नदी पहुंचे .जहां स्वामी जी महाराज सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ पुनपुन नदी से जल कलश में भरकर बेलखारी गांव स्थित यज्ञ मंडप पहुंचे. 28 अप्रैल से आयोजित महायज्ञ का समापन 4 मई को होगी. इस अवसर पर प्रवचन के बाद रात्रि में रासलीला का आयोजन किया गया है. जिसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं . कलश शोभायात्रा बेलखरी यज्ञ मंडप से खजूरी मोड, करपी मोड़, मखमिलपुर मोड़ होते हुए कोयली घाट पुनपुन नदी पहुंची. इस मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, मुकेश शर्मा समेंत दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है