Jehanabad : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की टॉर्च यात्रा पहुंची जहानाबाद

खेल विभाग, बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में बिहार में पहली बार आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन चार से 15 मई तक राज्य के पांच जिलों पटना, गया, नालंदा (राजगीर), बेगूसराय एवं भागलपुर में किया जा रहा है. इसी क्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व खेलों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए आयोजित टॉर्च टूर यात्रा मंगलवार को गया से होकर जहानाबाद पहुंची.

By MINTU KUMAR | April 29, 2025 11:11 PM

जहानाबाद नगर. खेल विभाग, बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में बिहार में पहली बार आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन चार से 15 मई तक राज्य के पांच जिलों पटना, गया, नालंदा (राजगीर), बेगूसराय एवं भागलपुर में किया जा रहा है. इसी क्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व खेलों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए आयोजित टॉर्च टूर यात्रा मंगलवार को गया से होकर जहानाबाद पहुंची. इस अवसर पर ग्राम प्लेक्स सभागार में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टॉर्च यात्रा दल के आगमन के साथ हुई, जिसे विनय कुमार, वरीय पदाधिकारी, खेल विभाग सह अपर समाहर्ता के नेतृत्व में मुख्य मंच तक लाया गया. स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा यात्रा दल का खेलो इंडिया थीम धुनों के साथ स्वागत किया गया. डीडीसी धनंजय कुमार व एडीएम ब्रजेश कुमार द्वारा यात्रा दल को वाणावर गुफा की प्रतिकृति स्वरूप मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके बाद डीएम अलंकृता पांडेय को टॉर्च सौंपी गयी. उन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए जिलेवासियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए युवाओं से इस खेल महाकुंभ में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. साथ ही जिले से प्रतिभागी खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं. डीडीसी ने अपने संबोधन में खेलों के प्रति जिले में जागरूकता एवं उपलब्धियों की सराहना की और सभी को इसके लिए शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, साथ ही खेलो इंडिया विषयक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व प्लस टू उच्च विद्यालय उमता, मध्य विद्यालय धरनई और मखदुमपुर के छात्रों एवं खिलाड़ियों ने भी टॉर्च यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. टॉर्च टूर दल राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय भी पहुंचा, जहां छात्राओं की भारी उपस्थिति रही. अंत में विनय कुमार ने उपस्थित बच्चों, खिलाड़ियों एवं आमजनों से खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और खेल भावना को आत्मसात करने की अपील की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है