Jehanabad : खलिहान में आग लगने से हजारों का पुआल जलकर राख

प्रखंड क्षेत्र के बांसाटांड गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई, जब स्थानीय शिक्षक अजीत कुमार के खलिहान में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में खलिहान में रखे पांच बीघा का पुआल जलकर पूरी तरह राख हो गया.

By MINTU KUMAR | April 12, 2025 11:14 PM

करपी. प्रखंड क्षेत्र के बांसाटांड गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई, जब स्थानीय शिक्षक अजीत कुमार के खलिहान में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में खलिहान में रखे पांच बीघा का पुआल जलकर पूरी तरह राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना सुबह-सुबह हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें उठती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. अजीत कुमार के परिजनों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गयी. अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. यदि थोड़ी और देर हो जाती, तो खलिहान में रखी गेहूं की फसल भी चपेट में आ सकती थी। ग्रामीणों की तत्परता और सजगता के कारण गेहूं की फसल को नुकसान होने से बचा लिया गया. इस अग्निकांड में अनुमानित तौर पर लगभग 5000 रुपये की क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है