Jehanabad : कोर्ट के लिए घर से निकले अधेड़ का अपराधियों ने किया अपहरण
नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शहर के महिला थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी के रहने वाले अपहृत व्यक्ति के भतीजा रवि प्रसाद ने नगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शहर के महिला थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी के रहने वाले अपहृत व्यक्ति के भतीजा रवि प्रसाद ने नगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी के रहने वाले हैं. मेरे चाचा राजकुमार साव हैं. हमलोगों का पुश्तैनी जमीन भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा में है. चाचा का गांव में जमीन है. जमीन को लेकर कई लोगों से मुकदमा एवं विवाद चल रहा है. 28 अप्रैल को मुकदमा की सुनवाई थी. चाचा घर से कोर्ट के लिए निकले थे जो तीन दिन बाद भी घर पर लौट कर नहीं आये हैं. खोजबीन करने पर आसपास के लोगों से पता चला कि एक जाइलो गाड़ी जिसका नंबर बीआर 02 एम-2363 से देवरिया मुहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि अपहरण का मामला प्रकाश में आने के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया था, जिसे पुलिस के वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में उठाकर टेहटा थाना में ले जाकर पूछताछ की जा रही थी. हालांकि घटना के तीसरे दिन भी पुलिस अपने स्तर से कुछ भी बताने से परहेज करती दिखी. इधर, शहर से सरेराह दिनदहाड़े व्यक्ति के अगवा किए जाने का मामला शहर में चर्चा का विषय बना है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
