Jehanabad : मॉल के मैनेजर व सुपरवाइजर को मिली जान से मारने की धमकी

नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप संचालित एक निजी मॉल के मैनेजर व सुपरवाइजर को फोन पर धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | April 28, 2025 10:52 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप संचालित एक निजी मॉल के मैनेजर व सुपरवाइजर को फोन पर धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में सुपरवाइजर अरमान खान ने नगर थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह जहानाबाद के कुतुवनचक के मूल निवासी हैं. पिछले पांच वर्षों से अरवल मोड़ स्थित एक निजी मॉल में सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहे हैं. 24 अप्रैल को उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आता है. शिकायतकर्ता ने कॉल करने वाले मोबाइल नंबर की भी जानकारी दी है और कहां है कि मेरे बारे में पूछताछ करने के दौरान में कहा कि मुझे रंगदारी के रूप में पैसा दो वरना तुम्हें जान से मार देंगे. यह कहकर कॉल कट कर देता है, फिर कुछ देर में कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल करके गाली गलौज कर परेशान कर रहा है. इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति हमारे मैनेजर को कहता है की ज्यादा उड़ो नहीं वरना बुरा होगा. धमकी मिलने के बाद मॉल के मैनेजर व सुपरवाइजर में डर कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है