Jehanabad : पोषण पखवारा और स्वास्थ्य के लिए चलाएं जागरूकता अभियान : एडीएम
समाज कल्याण विभाग तथा डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर 08 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा अभियान चलाया जा रहा है.
जहानाबाद नगर.
समाज कल्याण विभाग तथा डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर 08 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण पखवारा कार्यक्रम का वर्चुअल (आभासी) उद्घाटन वेब-कास्टिंग के माध्यम से किया गया. उक्त कार्यक्रम में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर (ग्रामीण) सुष्मिता पदम्, डीपीएम, डब्ल्यूडीसी प्रियंका कुमारी के साथ साथ पोषक अभियान के डीसी, डीपीए, सभी महिला पर्यवेक्षिका, डीएचईडब्ल्यू के कर्मी एवं आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका द्वारा भाग लिया गया. उक्त अवसर पर एडीएम विभागीय जांच द्वारा पोषण पखवाड़ा के कैलेंडर के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में पोषण अभियान एवं स्वास्थ्य के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि कुपोषण बच्चों के लिए सीएमएएम एप्प के माध्यम से समुदाय में कुपोषण का प्रबंधन किया जाना है. पोषण ट्रैक्टर पर लाभार्थियों के लिए माड्यूल लांचिंग किया गया है, जिसमें लाभार्थियों को ओटीपी के माध्यम से लागिंग करना होता है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं की प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
