Jehanabad : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार
परासी थाने की पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. यह कार्रवाई बुधवार की सुबह मसदपुर क्षेत्र में की गई.
कलेर. परासी थाने की पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. यह कार्रवाई बुधवार की सुबह मसदपुर क्षेत्र में की गयी. थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि ट्रैक्टर सोन नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि ट्रैक्टर मसदपुर गांव के रास्ते जा रहा है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया गया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक परमजीत कुमार उर्फ सुजीत कुमार, पिता रंजीत सिंह, निवासी मैनपुरा, थाना कलेर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोन नदी के किनारे से अवैध बालू खनन क्षेत्र में लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है.
जिसके कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की. पुलिस ने चेतावनी दी कि आगे भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
