Jehanabad : एसएनएस काॅलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष और निरंतर प्रयासों के बाद आखिरकार मगध विश्वविद्यालय ने एसएन सिन्हा महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने और एसबीएन कॉलेज, लारी में चार विषयों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है.
जहानाबाद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष और निरंतर प्रयासों के बाद आखिरकार मगध विश्वविद्यालय ने एसएन सिन्हा महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने और एसबीएन कॉलेज, लारी में चार विषयों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है. यह निर्णय छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नये अवसर खोलेगा. एबीवीपी वर्षों से इस मांग को उठा रही थी, ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को बेहतर और सुलभ शिक्षा मिल सके. अब तक स्नातक के बाद छात्रों को पीजी की पढ़ाई के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता था, जिससे आर्थिक और शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब इस ऐतिहासिक फैसले से विद्यार्थियों को अपने ही महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. एबीवीपी की इस जीत से छात्र-छात्राओं में उत्साह और प्रसन्नता है. यह न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को नए शैक्षणिक व करियर अवसर भी प्रदान करेगा. परिषद का यह संघर्ष दिखाता है कि संगठित प्रयासों से बड़े बदलाव संभव हैं. यह छात्रों के लिए एक नयी शुरुआत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
