Jehanabad : बिहार के विकास में नीतीश कुमार की अहम भूमिका : जिलाध्यक्ष

प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटीआइ संस्थान के सभा कक्ष में जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष उपस्थित हुए. अध्यक्षता करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल ने किया.

By MINTU KUMAR | April 13, 2025 10:34 PM

करपी.

प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटीआइ संस्थान के सभा कक्ष में जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष उपस्थित हुए. अध्यक्षता करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल ने किया. इस मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा विकास के कीर्तिमान बनाये जा रहे हैं. इनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. बिहार को विकसित बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है. आने वाले चुनाव में हम सभी लोगों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. सभी लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियां गिनाएं. कानून व्यवस्था से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति किया है. शांति के साथ बिहार में लोग रह रहे हैं. घर की बेटियां सुरक्षित साइकिल पर सवार होकर विद्यालय तथा कोचिंग संस्थान जा रही है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि एकजुटता दिखाते हुए भारी मतों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बिहार में बनाएं. गठबंधन के नेताओं ने इस वर्ष 225 सीट का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी लोगों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. बैठक में संजीव पटेल, सुधीर पटेल, मुन्ना सिंह, जितेंद्र कुमार, मुर्तजा खान, विजेंद्र सिंह, किनेश्वर सिंह समेत कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है