Jehanabad : महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन सोसाइटी (जीविका) के तहत महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है. इस क्रम में डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में किया गया.
जहानाबाद नगर. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन सोसाइटी (जीविका) के तहत महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है. इस क्रम में डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में किया गया. बैठक में जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सामाजिक विकास सलाहकार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सामुदायिक समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि महिला संवाद एक ऐसी पहल है जो गांव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर सामाजिक मुद्दों लैंगिक समानता, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर महिलाओं को जागरूक करने एवं संवाद स्थापित करने की दिशा में कार्य करेगी. यह कार्यक्रम चार स्तरीय संरचना में संचालित होगा, राज्य, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी और जीविका की सामुदायिक संस्थाएं मिलकर कार्य करेंगी. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का समावेशी विकास संभव नहीं. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से हमें उनकी आवाज़ को मंच देना है और स्थानीय मुद्दों पर खुलकर बात करनी है. बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक प्रखंड में मासिक रूप से कम से कम दो महिला संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में ऑडियो-विज़ुअल माध्यम, प्रेरक कहानियां, चर्चा एवं समूह गतिविधियों के ज़रिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए एमआइएस आधारित तंत्र की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें संवाद सत्रों की पूरी सूचना क्रमवार रूप से ग्राम संगठन से लेकर राज्य स्तर तक साझा की जाएगी. जीविका की ज़िला टीम, प्रखंड स्तरीय टीम तथा सामुदायिक स्तर पर प्रशिक्षित कैडर इस कार्य को गति प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
