Jehanabad : पहलगाम घटना के विरोध में दवा बिक्रेताओं ने निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के विरोध में और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन के तत्वावधान में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
जहानाबाद नगर. पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के विरोध में और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन के तत्वावधान में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कैंडल मार्च शहर के दरधा पुल से आरंभ होकर अरवल मोड़ तक गया. मार्च में शामिल सैकड़ों दवा बिक्रेताओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियां थामे आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगाये और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. मार्च में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव राकेश कुमार, खुर्शीद आलम, शैलेन्द्र मोहन, शंभू कुमार, मोहन प्रसाद, चन्द्रशेखर प्रसाद,माज़ क़ादरी ,मो मुन्ना सहित जिले भर के सैकड़ों दवा विक्रेता सम्मिलित हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसके खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ हमें जागरूक बनाती हैं कि हम सब एक साथ खड़े होकर इस चुनौती का सामना करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
