Jehanabad : जनता दरबार में भूमि विवाद के चार मामले का हुआ निबटारा

वंशी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद के चार मामलों का निबटारा किया गया. सीओ प्रेम आनंद प्रसाद तथा थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने फरियादियों के भूमि से संबंधित मामले का निबटारा किया.

By MINTU KUMAR | April 12, 2025 11:15 PM

वंशी. वंशी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद के चार मामलों का निबटारा किया गया. सीओ प्रेम आनंद प्रसाद तथा थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने फरियादियों के भूमि से संबंधित मामले का निबटारा किया. जनता दरबार में तुर्कतेलपा निवासी चंदेश्वर प्रसाद सिंह के आवेदन पर पांच पुत्र एवं तीन पुत्री के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर सीओ ने सलाह दिया. उन्होंने कहा कि आपलोग आंचल एवं ग्राम कचहरी स्तर पर अनुमंडल में डीसीएलआर के पास एवं सिविल कोर्ट में पार्टीशन दायर कर अपने सुविधा अनुसार सर्वसम्मति से बटवारा कर सकते हैं. दूसरी याचिका लोहारबिगहा ग्राम से जो दोनों आंखों से सुर थी. उनका आवेदन लेकर जमीन के कागजात के साथ अगले शनिवार को आने की सलाह दिया. वहीं दो याचिकाकर्ता को जमीन का नापी फिर से करवाने का सलाह दिया. इस मौके पर सहायक थानाध्यक्ष अमर कुमार, मुंशी दीपक कुमार समेत कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है