Jehanabad : अग्निशमन विभाग ने मवि में चलाया जागरूकता अभियान

अग्निशमन विभाग के निर्देश पर आदर्श मध्य विद्यालय शकुराबाद में आग से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. अग्निशामक कर्मी आनभ, सोनू कुमार एवं संजीव कुमार ने छात्र -छात्राओं को अगलगी की घटना से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगलगी के दौरान धैर्य व निर्भयता के साथ तत्काल सुलभ संसाधनों से आग पर काबू पाया जा सकता है.

By MINTU KUMAR | April 12, 2025 11:09 PM

रतनी. अग्निशमन विभाग के निर्देश पर आदर्श मध्य विद्यालय शकुराबाद में आग से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. अग्निशामक कर्मी आनभ, सोनू कुमार एवं संजीव कुमार ने छात्र -छात्राओं को अगलगी की घटना से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगलगी के दौरान धैर्य व निर्भयता के साथ तत्काल सुलभ संसाधनों से आग पर काबू पाया जा सकता है. वहीं रसोई गैस सिलेन्डर से होने वाली घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिलेन्डर में आग लगने के बाद उसमें 20 मिनट के बाद विस्फोट होता है. इस कीमती 20 मिनट के दौरान उपलब्ध पानी को पूरी ताकत से सिलेन्डर में लगी आग पर बौछार किया जाए एवं हवा से सम्पर्क तोड़ दिया जाए तो आग पर काबू पाया जा सकता है. वहीं सावधानी के तौर पर भोजन पकाने से पूर्व गैस पाइप को भींगे कपड़े से पोंछ लेने पर इस बात का पता चल जाता है कि उसमें कहीं लिकेज तो नहीं है. गैस सिलेंडर के पाइप को प्रत्येक 6 महीना में बदल देना चाहिए और आईएसआई मार्क का ही पाइप लगाना चाहिए. खाना बनाते समय हमेशा सूती साड़ी या सूट पहनना चाहिए. अगर किसी कारणवश शरीर में आग लग जाए तो भागना नहीं चाहिए, उसे जमीन पर लेट कर गोल-गोल घूमना चाहिए. इलेक्ट्रिक के शॉर्टसर्किट के कारण लगी आग पर पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर किसी जगह आग लग जाए तो सबसे पहले स्वीच कट कर 101 या 112 नंबर पर फोन करके सूचना देना चाहिए. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनंत कुमार, अजीत कुमार, दीपू कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है