Jehanabad : जलती मोमबत्ती से लगी आग, हजारों का नुकसान

कोचहसा गांव निवासी सूर्यदेव प्रसाद गुप्ता के घर में मोमबत्ती से हजारों रुपये मूल्य के कूलर जलकर राख हो गयी. वहीं बड़ी घटना होने से टली.

By MINTU KUMAR | April 11, 2025 11:13 PM

वंशी. कोचहसा गांव निवासी सूर्यदेव प्रसाद गुप्ता के घर में मोमबत्ती से हजारों रुपये मूल्य के कूलर जलकर राख हो गयी. वहीं बड़ी घटना होने से टली. घटना गुरुवार की मध्य रात की है. जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान से बिजली गुल हो गयी जिससे घर की रोशनी बंद हो गयी. रोशनी को लेकर घर में मोमबत्ती जलायी गयी. खाने-पीने के बाद सोने के समय मोमबत्ती को कूलर के ऊपर जला कर रख कर दिया. मोमबत्ती जलते-जलते प्लास्टिक के कूलर को पकड़ लिया. जब पलास्टिक जलने की गंध तथा कमरा में एकाएक आग से नींद टूटी तो आग को बुझाने का काफी पति-पत्नी ने प्रयास किया. लेकिन काफी देर होने से आग तो कूलर के अंदर तक पकड़ लिया. आनन-फानन में पति-पत्नी बच्चे को लेकर रूम से बाहर निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है