Jehanabad : केस में सुलह नहीं करने पर जान मारने की दी गयी धमकी
थाना क्षेत्र के कोर्ट हॉल्ट के समीप बीते दिन केस में सुलह नहीं करने पर हथियार दिखा कर जबरन हजारों रुपये छीनने व जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद नगर
. थाना क्षेत्र के कोर्ट हॉल्ट के समीप बीते दिन केस में सुलह नहीं करने पर हथियार दिखा कर जबरन हजारों रुपये छीनने व जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना रोड के रहने वाले राजकुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 18 अप्रैल की रात मैं अपने घर से परशुराम मंदिर कोर्ट हॉल्ट जहानाबाद के पास जा रहा था, तभी अचानक उदय यादव जो टेहटा थाना क्षेत्र के देवकुली-नजरूबिगहा के रहने वाले हैं, उनके साथ सुबई यादव, मधिर कुमार जो भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा के रहने वाले हैं. सभी लोग एक राय-मत होकर मुझे घेर लिया और उदय यादव ने कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे ऊपर तान दिया. हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे, तो विरोधी पक्ष के लोग भीड़ जुटते देख सभी अभियुक्त जान मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. सूचक ने यह भी कहा है कि इस क्रम में आरोपित मेरे पॉकेट से 11 हजार रुपये छीन लिये. सूचक का आरोप है कि पूर्व में घटित घटना को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें विरोधी पक्ष के लोग जबरन सुलह करने का दबाव बना रहे हैं और सलाह नहीं करने पर घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि नामजद अभियुक्त के खिलाफ भेलावर, काको थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
