Jehanabad : एनएच किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त
घोसी के एनएच 110 किनारे से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया. अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.
घोसी
. घोसी के एनएच 110 किनारे से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया. अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क हादसा का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. घटना घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी और मननपुर मोड़ के बीच का है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह खेत पर फसल देखने के लिए जा रहे थे तो देखा कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया. जैसे ही शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी लेकिन किसी भी लोगों ने शव की पहचान नहीं की. घटना की सूचना घोसी पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे और किन कारणों से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
