Jehanabad : बीडीओ ने कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर दिये कई निर्देश

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मरीज के लगाये जाने वाले बेड, दवाओं का रखरखाव, मरीजों के सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गये

By MINTU KUMAR | April 12, 2025 11:18 PM

कुर्था . स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मरीज के लगाये जाने वाले बेड, दवाओं का रखरखाव, मरीजों के सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गये आरओ वाटर, इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की दी जाने वाली सुविधा मरीज का बेड मीनू के अनुसार बेड पर बिछने वाले चादर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई समेत विभिन्न मामलों को लेकर बीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, दवा वितरण काउंटर, मरीज के मिलने वाली सुविधाएं इन तमाम मामलों का विस्तृतपूर्वक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने पत्रकारों को बताया कि मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाले तमाम सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया है. वहीं अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा मरीजों के मिलने वाले तमाम सुविधाएं आसानी से मुहैया करायी जाये. मरीजों की सुविधा में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही बेड पर बिछने वाले चादर मीनू के अनुसार लगाया जाये. वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर को मरीज के मिलने वाले तमाम सुविधाओं को लेकर बात कही. इस मौके पर बीडीओ के अलावा प्रखंड के कई कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है