Jehanabad : 19 से 31 मई तक सभी महादलित टोले में लगेगा जागरूकता शिविर
स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रखंड कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया.
कुर्था
. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रखंड कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया. इस मौके पर बीइओ निशा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 19 अप्रैल से 31 मई तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महादलित टोले में जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. जागरूकता शिविर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं समेत 23 एजेंडों पर महादलित्य समुदाय के लोगों को विस्तारपूर्वक बताया जायेगा, ताकि राज्य सरकार के तमाम योजनाओं का लाभ महादलित टोले तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, नल-जल योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना समेत राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी महादलित टोले में 19 अप्रैल से 31 मई तक जागरूकता शिविर लगाया जायेगा, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. हालांकि प्रशिक्षण शिविर में कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दीं. जबकि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा मनरेगा योजना द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक बतायी गयी. इस मौके पर कुर्था प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, मनरेगा पीओ सुनील कुमार समेत विभिन्न विभागों की अधिकारी के अलावे टोला सेवक, विकास मित्र, आशा कर्मी समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
