Jehanabad : समय पर खतियान नहीं मिलने पर आक्रोशित भू-स्वामियों ने किया हंगामा
जिले के दूर-दराज के गांवों से खतियान के लिए अभिलेखागार में आवेदन करने वाले भू-स्वामियों का धैर्य मंगलवार को उस समय समाप्त हो गया जब उन्हें खतियान के लिए बुलाया तो गया लेकिन खतियान की कॉपी नहीं मिली. ऐसे में भू-स्वामी अभिलेखागार के समक्ष हंगामा करने लगे.
जहानाबाद नगर. जिले के दूर-दराज के गांवों से खतियान के लिए अभिलेखागार में आवेदन करने वाले भू-स्वामियों का धैर्य मंगलवार को उस समय समाप्त हो गया जब उन्हें खतियान के लिए बुलाया तो गया लेकिन खतियान की कॉपी नहीं मिली. ऐसे में भू-स्वामी अभिलेखागार के समक्ष हंगामा करने लगे. भू-स्वामियों द्वारा हंगामा होते देख जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा अभिलेखागार में कार्यरत कर्मियों को जम कर फटकार लगायी. साथ ही भू-स्वामियों को भी आश्वस्त किया कि उन्हें समय पर खतियान की कॉपी उपलब्ध कराया जायेगा. मंगलवार को एक दर्जन से अधिक भू-स्वामी खतियान के लिए अभिलेखागार के समक्ष खड़े थे. कई भू-स्वामी तो 4-5 माह पूर्व खतियान के लिए आवेदन किया था. उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा था लेकिन खतियान की कॉपी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था. ऐसे में इंतजार करते-करते भू-स्वामी हंगामा करने लगे. भू-स्वामियों द्वारा शोर मचाये जाने की आवाज सुन डीपीआरओ भी पहुंचे. डीपीआरओ ने भू-स्वामियों से खतियान के लिए किये गये आवेदन की रिसीविंग भी देखा. साथ ही अभिलेखागार के कर्मियों को समय से खतियान उपलब्ध कराने को कहा. खतियान के लिए पहुंचे मखदुमपुर प्रखंड के पचवई के भू-स्वामी सियाशरण प्रसाद ने बताया कि वे दिसंबर माह में ही खतियान के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक वे दौड़ रहे हैं, खतियान की कॉपी उपलब्ध नहीं हुआ है. ऐसे कई भू-स्वामी थे जो महीनों से खतियान के लिए दौड़ लगा रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें बार-बार बुलाया जाता है लेकिन कागजात उपलब्ध नहीं कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
