Jehanabad : एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन पुल गिरा, दो मजदूर घायल

जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतनबिगहा गांव के पास भारत माला परियोजना के तहत आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे 119डी के निर्माण कार्य के दौरान एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन एक पुल रविवार को अचानक से धराशायी हो गया. इस दुर्घटना के दौरान वहां पुल के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

By MINTU KUMAR | April 27, 2025 10:50 PM

मोदनगंज. जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतनबिगहा गांव के पास भारत माला परियोजना के तहत आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे 119डी के निर्माण कार्य के दौरान एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन एक पुल रविवार को अचानक से धराशायी हो गया. इस दुर्घटना के दौरान वहां पुल के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीण इसमें और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जता रहे हैं. घायल दोनों मजदूर को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. इस घटना के बाद आनन-फानन में दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसके बाद वहां अफरातफरी की स्थिति मच गयी. इस दुर्घटना के बाद ओकरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मजदूर ओकरी का संजय यादव और नालंदा जिला के तेलहाड़ा का मंटू कुमार शामिल है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच कर हंगामा कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मलबे को हटा दिया गया है. मलबे के नीचे कोई भी मजदूर दबा हुआ नहीं है. घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दी गई, जिसके बाद जहानाबाद से एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. सिक्स लेन का यह निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. मेगा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को इस सिक्स लेन परियोजना के कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है