Jehanabad : कार्यकर्ताओं ने लोगों को 11 अप्रैल को पटना चलने का किया आह्वान

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख बदलाव की बयार बहाने के लिए जनसुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली का आयोजन करने जा रही है. रैली को लेकर व्यापक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.

By MINTU KUMAR | April 9, 2025 10:54 PM

जहानाबाद सदर. बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख बदलाव की बयार बहाने के लिए जनसुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली का आयोजन करने जा रही है. रैली को लेकर व्यापक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. जहानाबाद और अरवल जिले के सभी प्रखंडों के गांव-गांव में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को 11 अप्रैल को पटना चलने का आह्वान कर रहे हैं. यह जानकारी जनसुराज पार्टी के अरवल जिला प्रभारी और कोर कमेटी के सदस्य अभिराम शर्मा ने बुधवार को दी. शर्मा ने बताया कि बिहार में कई दशकों से जड़ जमाये बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ बिहार बदलाव रैली होने जा रही है. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आह्वान पर लाखों लोग 11 अप्रैल को पटना पहुंच रहे हैं. रैली को एक बड़े जन आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि रैली बिहार की राजनीति में नयी दिशा तय करने वाली साबित होगी. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हो रही इस रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जहानाबाद और अरवल से लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने और रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि यह रैली न केवल बिहार की समस्याओं को उजागर करेगी, बल्कि एक बेहतर भविष्य के लिए ठोस विकल्प भी पेश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है