Jehanabad : करेंट लगने से युवक की गयी जान
काको थाना क्षेत्र के नोनही गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. नोनही गांव का 22 वर्षीय युवक रणधीर कुमार सुबह में खेत की ओर गया था. वहां रास्ते में पहले से बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था.
जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के नोनही गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. नोनही गांव का 22 वर्षीय युवक रणधीर कुमार सुबह में खेत की ओर गया था. वहां रास्ते में पहले से बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. रणधीर को इसका आभास नहीं था खेत जाते समय रणधीर का पैर बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसे करंट का जोरदार झटका लगाया और वह वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया. जब वह काफी देर बाद तक खेत से नहीं लौटा तो लोगों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया किंतु रणधीर मोबाइल नहीं उठा रहा था. खतरे का अभाष होने के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. जब लोग खेत की ओर गये, तो देखा कि रणधीर बिजली की तार की चपेट में आकर गिरा बेसुध पड़ा है. उसके बाद परिजन उसे वहां से उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रणधीर की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में हाहाकार मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
