Jehanabad : कुर्था में ऑटो के धक्के से युवक की गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के सजीवन दरगाह के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में कुर्था थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर गांव निवासी बृजनंदन यादव के 28 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार जो मंगराहाट मेला से अपना घर मखदुमपुर आ रहा था,

By MINTU KUMAR | April 29, 2025 11:22 PM

कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के सजीवन दरगाह के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में कुर्था थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर गांव निवासी बृजनंदन यादव के 28 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार जो मंगराहाट मेला से अपना घर मखदुमपुर आ रहा था, तभी सजीवन दरगाह के समीप अनियंत्रित ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में 112 नंबर की पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी. जबकि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. सूचना पाते ही कुर्था पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी. हालांकि उक्त युवक की मौत की सूचना मिलते ही मखदुमपुर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बता दें कि मृतक नीरज कुमार की पत्नी मखदुमपुर गांव में आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत है. हालांकि पति के मौत से उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है