Jehanabad : नदौल के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर मां व बेटी हुईं जख्मी
रविवार की रात ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा करने के क्रम में दो महिलाएं ट्रेन से गिरकर घायल हो गयी. घायल महिलाओं को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मसौढी में एडमिट कराया गया. घायल महिलाओं में गया की रहने वाली ब्यूटी कुमारी व उसकी मां मानती देवी शामिल है.
जहानाबाद नगर. रविवार की रात ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा करने के क्रम में दो महिलाएं ट्रेन से गिरकर घायल हो गयी. घायल महिलाओं को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मसौढी में एडमिट कराया गया. घायल महिलाओं में गया की रहने वाली ब्यूटी कुमारी व उसकी मां मानती देवी शामिल है. बताया जाता है कि दोनों महिलाएं गया से पटना जा रही थी. ट्रेन में दस्त होने के डर से दोनों गेट के पास बैठी थी, ट्रेन जैसे ही तिनेरी हॉल्ट और नदौल के आसपास पहुंची वे चलती ट्रेन से गिर गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ट्रैक से हटाया गया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में एडमिट कराया. पटना-गया रेलखंड पर परिचालित ट्रेनों को गेट पर बैठकर यात्रा करना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. गेट पर बैठकर यात्रा करने वाले कई बार मोबाइल झप्पटामार गिरोह के शिकार बन रहे हैं तो कई बार ट्रेन से गिरकर घायल हो रहे हैं. इसके बाद भी यात्री गेट पर बैठकर यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से ट्रेनों की छत पर, गेट पर बैठ, पायदान पर लटकर यात्रा नहीं करने को लेकर यात्रियों को जागरूक कर रहा है लेकिन जागरूकता अभियान का भी कोई असर यात्रियों पर नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
