Jehanabad : हुलासगंज में वाहन जांच के दौरान पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला
हुलासगंज बाजार स्थित चुहरमल चौक के समीप शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
हुलासगंज. हुलासगंज बाजार स्थित चुहरमल चौक के समीप शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कागजातों की कमी और हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 5000 तक का जुर्माना वसूला गया. यह जांच जिला अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को रोका गया और उनके दस्तावेजों की जांच की गयी, जिनके पास वैध कागजात नहीं थे या जो हेलमेट नहीं पहने थे, उन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया. जांच की सख्ती को देखते हुए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई बाइक चालकों को मुख्य सड़क से बचते हुए वैकल्पिक रास्तों से जाते हुए देखा गया. स्थानीय लोगों में इस अभियान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
