Jehanabad : अगलगी की घटना में गेहूं के 30 बोझे जलकर राख
कुर्रे पंचायत अन्तर्गत सुजातपुर गांव में मंगलवार की रात्रि एक किसान के खेत में रखे गेहूं के बोझा में आग लगने के कारण सभी गेहूं के बोझा जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि सुजातपुर गांव के किसान सुदामा यादव के खेत में करीब 30 बोझे गेहूं के रखे हुए थे, तभी मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी.
घोसी. कुर्रे पंचायत अंतर्गत सुजातपुर गांव में मंगलवार की रात्रि एक किसान के खेत में रखे गेहूं के बोझा में आग लगने के कारण सभी गेहूं के बोझा जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि सुजातपुर गांव के किसान सुदामा यादव के खेत में करीब 30 बोझे गेहूं के रखे हुए थे, तभी मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की तेज लपट देख आसपास के ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग पर काबू पाते नहीं देख कर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने में प्रतिनियुक्त अग्निशमन कर्मी अग्नि वाहन लेकर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, तब तक गेहूं के फसल जल कर राख हो गया था. आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है.
दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान :
कलेर. आगानूर में मांस कारोबारी की दुकान में आग लग गयी. यह घटना मंगलवार देर रात के समय हुई. आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था. दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान के मालिक मो जमालु ने बताया कि आग में उनके सभी रजिस्टर और जरूरी कागजात जल गये. इनमें उधार देने वालों का पूरा हिसाब था. उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत की कमाई और सालों का रिकॉर्ड जल गया. उन्होंने इस घटना के लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
