हर मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने में होगा कारगर

कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में भारत स्काउट और गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By AMLESH PRASAD | November 7, 2025 10:35 PM

जहानाबाद नगर. कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में भारत स्काउट और गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने भारत स्काउट गाइड के 75वां स्थापना दिवस पर कैडेट को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के अंतर्गत भारत स्काउट- गाइड ने विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि हर मतदाता 11 नवंबर को संबंधित बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाएं. जबकि भारत स्काउट- गाइड जहानाबाद के उपाध्यक्ष सह कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको के संस्थापक शकील अहमद काकवी ने भारत स्काउट और गाइड के 75वां स्थापना दिवस पर स्काउट और गाइड को बधाई दिया और राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट- गाइड विभिन्न वार्ड, पंचायत के साथ घर-घर में जाकर नागरिकों से संवाद कर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मतदान फिर जलपान का संदेश दे रहे हैं. वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में क्रिकेट के माध्यम से युवाओं को मतदान के प्रति सजग होकर स्वयं एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. जबकि कंपनी कमांडर खुशी कुमारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान भारत स्काउट और गाइड के कैडेट द्वारा 9 नवंबर तक जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड, छात्र-छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है