हुलासगंज सब्जी मार्केट में गंदगी और अव्यवस्था चरम पर, आम लोगों की बढ़ी परेशानी
स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मार्केट इन दिनों गंदगी, जलजमाव और अव्यवस्था का प्रतीक बन गया है.
By AMLESH PRASAD |
November 7, 2025 10:28 PM
...
हुलासगंज. स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मार्केट इन दिनों गंदगी, जलजमाव और अव्यवस्था का प्रतीक बन गया है. मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है. नालियों में जमे कचरे और गंदे पानी के बहाव से पूरा बाजार दुर्गंध और कीचड़ में तब्दील हो जाता है. खरीदारों और दुकानदारों दोनों के लिए बाजार में ठहरना मुश्किल हो जाता है. नालियां महीनों से जाम, बदबू से ग्राहकों का रुकना मुश्किल स्थानीय लोगों के अनुसार सब्जी मार्केट की नालियां लंबे समय से जाम पड़ी हैं, जिसके कारण थोड़ी-सी बारिश में भी जलजमाव हो जाता है. कई बार नालियों का गंदा पानी मार्केट में फैल जाता है, जिससे सब्जियों तक पर गंदगी पहुंच जाती है. बदबू इतनी बढ़ जाती है कि ग्राहक कुछ ही मिनटों में लौट जाते हैं. दुकानदारों ने बताया कि गंदगी के कारण बिक्री पर भारी असर पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कार्य नहीं हो रहा है और न ही नालियों की मरम्मत की गई. कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोग कहते हैं कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजार में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी बढ़ते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी गया से हुलासगंज सब्जी मार्केट की नियमित सफाई, नालियों की तत्काल मरम्मत और सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थायी शेड निर्माण की मांग की है, ताकि लोगों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बाजार मिल सके.
व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन : ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यदि जल्द ही प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देता, तो वे आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होंगे. लोगों ने बताया कि बाजार लाखों की आबादी का प्रमुख केंद्र है और ऐसी गंदगी से क्षेत्र की छवि भी खराब हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है