जहानाबाद में हाइवा ने किसान को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Road Accident: जहानाबाद में हाइवा ने एक किसान को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 6:11 PM

जहानाबाद. जहानाबाद- एकंगरसराय सड़क पर मिट्टी लदा हाइवा की चपेट में आने से एक किसान की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक धामापुर गांव के नन्हक यादव का पुत्र देवेन्द्र प्रसाद यादव बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक बुधवार की सुबह उदेरास्थान -हबलीपुर मुख्य नहर मार्ग पर पैदल चल रहा था. वे अपना खेत देखने जा रहा था. इसी दौरान दक्षिण दिशा की ओर से मिट्टी लेकर एक हाइवा उतर दिशा की ओर जा रहा था. तभी चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण हाइवा ने किसान को कुचल दिया. हाइवा चालक घटना के बाद फरार हो गया.

हाइवा की चपेट में आने से किसान की हुई मौत

घटनास्थल पर मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही घोसी थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जहानाबाद- एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिससे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहा. घटना को लेकर मोदनगंज के बीडीओ अर्चना वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गई. आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे.

Also Read: सीतामढ़ी में आलू-प्याज के व्यवसायी को अपराधियों ने मारा चाकू, फिर चार लाख रुपये छीनकर हुए फरार
हाइवा छोड़कर भागने में सफल रहा चालक

घटना की जानकारी पाकर जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं एसडीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बूझाकर शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. फिर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जाम हटाया गया. जाम लगने से यात्री वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जाम करीब चार-पांच घंटा लगा रहा. वहीं हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc&t=4s

Next Article

Exit mobile version