Jehanabad News : लोकतंत्र की रक्षा के लिए सरकार को बदलना होगा : दीपंकर

विधायक महानंद सिंह ने सोमवार को प्रखंड परिसर में आयोजित भव्य समारोह में अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 6, 2025 11:15 PM

अरवल. स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने सोमवार को प्रखंड परिसर में आयोजित भव्य समारोह में अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. कार्यक्रम में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, काराकाट सांसद राजाराम सिंह और पूर्व विधायक रविंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विधायक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में अरवल की तस्वीर बदली है. स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. जिला सदर अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया, जिससे आम बीमारियों के लिए पटना या जहानाबाद जाने की जरूरत नहीं रही. ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को भी सशक्त किया गया. सड़क निर्माण में मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत कई योजनाएं पूरी की गयीं. भदासी शिवनगर से मेहरबान बिगहा तक एक करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास हुआ. कदम बिगहा और रेवती बिगहा समेत दर्जनों गांवों में नयी सड़कें बनीं. विधायक ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कई गांवों तक सड़क पहुंची है. सिंचाई व्यवस्था में ताजनबिगहा और तेजपुरा जैसे गांवों में नहरों की मरम्मत से किसानों को राहत मिली. अईयारा रजवाहा और अमरा वितरणी में आरसीसी पुलियों का निर्माण हुआ. पर्यटन क्षेत्र में मधुश्रवां, जनकपुरधाम और मखदूम साहब की मजार के विकास की पहल की गई. मधुश्रवां के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की सौंदर्यीकरण योजना स्वीकृत हुई है. कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार पर विपक्ष के नेताओं ने तीखे प्रहार किए. सांसद राजाराम सिंह ने भाजपा और एनडीए पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. दीपंकर भट्टाचार्य ने सरकार की चुनाव पूर्व घोषणाओं को “छलावा ” बताते हुए कहा कि जनता अब इन सब बातों को समझती है. उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र पर “वोट चोरी ” का आरोप लगाया और कहा कि अदानी समूह को 1050 एकड़ ज़मीन एक रुपये सालाना लीज पर देना जनता के हक का अपमान है. साथ ही गांधी जयंती पर आरएसएस को प्राथमिकता देने को गांधी जी का अपमान बताया. समारोह की अध्यक्षता जितेंद्र यादव ने की और संचालन उमेश पासवान ने किया.

मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है