Jehanabad : वंशी में बाइक की ठोकर से बच्ची जख्मी

इमामगंज बाजार में बाइक की ठोकर से बच्ची को धक्का लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को आनन-फानन में निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया.

By MINTU KUMAR | October 18, 2025 11:13 PM

वंशी. इमामगंज बाजार में बाइक की ठोकर से बच्ची को धक्का लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को आनन-फानन में निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया. इमामगंज बाजार में धनतेरस को लेकर एनएच 110 अरवल-जहानाबाद तथा करपी रोड ग्राहकों से सड़क जाम थी. इसी बीच बाइक की ठोकर से छह वर्षीय बच्ची पम्मी कुमारी जख्मी हो गयी. जहां लोगों की भीड़ जुट गई. बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार जख्मी बच्ची माता के साथ धनतेरस की सामग्री खरीदने आई थी. जख्मी की मां कुन्ती देवी ने बताया कि सड़क पार करने में बाइक की ठोकर लग गयी जिसमें बच्ची जख्मी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है