बच्ची की हुई मौत, मां गंभीर रूप से घायल
शुक्रवार की देर शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के टेहटा बाइपास के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क पार कर रही एक महिला एवं उसके बच्ची को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे बच्ची की मौत हो गयी.
मखदुमपुर. शुक्रवार की देर शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के टेहटा बाइपास के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क पार कर रही एक महिला एवं उसके बच्ची को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे बच्ची की मौत हो गयी. वहीं मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल महिला एवं उसके बच्ची को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि मां को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया है. घायल महिला रेशमी देवी बतायी जाती है. जबकि मृत बच्ची पांच वर्षीय काव्या कुमारी बतायी जाती है. वहीं पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल रेफर करवा दिया है. मृत बच्ची की कानूनी प्रक्रिया जारी है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है. अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में रेफर मखदुमपुर. शुक्रवार की देर शाम सोनवां-मखदुमपुर रोड के आकाश पब्लिक स्कूल के समीप अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक छज्जोपुर गांव निवासी बबलू कुमार बताया जाता है. घायल युवक को स्थानीय लोग एवं पुलिस सहायता वाहन 112 नंबर के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया है. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कराया गया है. हालांकि घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. युवक को अपराधियों ने पीछे से सिर में गोली मारी है जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
