अहियापुर घाट को किया गया प्रतिबंधित
डीएम अभिलाषा शर्मा एवं एसपी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सदर प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर छठ घाट, मोथा छठ घाट, भदासी छठ घाट एवं दूना छपरा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया.
अरवल. डीएम अभिलाषा शर्मा एवं एसपी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सदर प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर छठ घाट, मोथा छठ घाट, भदासी छठ घाट एवं दूना छपरा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा अहियापुर छठ घाट में अत्यधिक पानी एवं गहराई होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट को प्रतिबंधित करते हुए वैकल्पिक घाट के रूप में भट्ठा घाट अहियापुर को चिह्नित कर आवश्यक तैयारी किये जाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देशित किया गया है. संबंधित बीडीओ एवं सीओ को घाट पर गोताखोरों के माध्यम से गहराई की माप करवाकर बैरिकेडिंग कराने के साथ ही साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई कमरा, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति, नाव की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम, कन्ट्रोल रूम, एसडीआरएफ की टीम की समुचित व्यवस्था कराने के साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि छठ पूजा के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहते हुए सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेंगे एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. घाट पर प्रशासनिक मंच अवश्य होनी चाहिए, जिससे कि ससमय किसी भी तरह की अव्यवस्था पर काबू पाया जा सके. छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो, इसका भी ध्यान रखेंगे. मौके पर डीडीसी, एसडीओ, डीपीआरओ, आपदा प्रभारी, डीटीओ, संबंधित बीडीओ एवं सीओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
