Jehanabad : लॉकेट काटने के आरोप में उचक्के समेत चार आरोपित गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ से शुक्रवार को लॉकेट काटने के आरोप में पकड़े गए उचक्का समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया संदिग्ध कर सिकड़िया थाना क्षेत्र के भिटिया का रहने वाला संटु कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By MINTU KUMAR | October 18, 2025 11:15 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ से शुक्रवार को लॉकेट काटने के आरोप में पकड़े गए उचक्का समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया संदिग्ध कर सिकड़िया थाना क्षेत्र के भिटिया का रहने वाला संटु कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अरवल मोड़ के समीप से लॉकेट काटते चोर को पकड़ा गया था जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पूछताछ के बाद पकड़े गए युवक को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. इधर शराब के मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला मुकेश कुमार बताया जाता है. जबकि कड़ौना थाने की पुलिस ने शराब पीने बचने के आरोप में पटना जिले के कादिरगंज थाना अंतर्गत पिपरपाती के रहने वाले राजीव कुमार एवं धनरूआ थाना क्षेत्र के धनरूआ के रहने वाले रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है