Jehanabad News : बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये यात्रियों से वसूला जुर्माना

पटना-गया रेलखंड के पोठही तथा जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टिकट जांच अभियान चलाया गया. टिकट जांच अभियान में बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 7, 2025 10:28 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के पोठही तथा जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टिकट जांच अभियान चलाया गया. टिकट जांच अभियान में बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये. पकड़े गए यात्रियों से लगभग 3.50 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया. वहीं जुर्माना नहीं देने वाले यात्रियों के लिए लाल गाड़ी का भी उपयोग किया गया. टिकट जांच अभियान में बिजेंद्र कुमार एसीएम और आर के सिन्हा डीडीयू शामिल रहे. दानापुर और डीडीयू दल-बल टीटीइ के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करते बड़ी संख्या में यात्री पकड़े गये. अभियान के दौरान आरपीएफ इंस्पएक्टर प्रदीप यादव, गौरी शंकर पांडेय भी अपने टीम के साथ मौजूद रहे और सबके सहयोग से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री को फाइन वसूला गया. टिकट जांच अभियान की खबर मिलते ही बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में खलबली मची रही. कई वैसे यात्री भी टिकट लेकर यात्रा करते दिखे जो अब तक बिना टिकट ही यात्रा करते थे. रेलखंड पर चले टिकट जांच अभियान के कारण टिकट बिक्री में भी इजाफा हुआ. इस तरह का अभियान अक्सर चलाये जाने की बात यात्रियों ने कही.

महिला बोगी में यात्रा करते सात पुरुष पकड़े गये

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते सात पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते सात पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया है जिन्हें रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है