Jehanabad News : जिले में हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा का विस्तार, बढ़ेगी डिजिटल सुविधा

भारत नेट योजना के तहत जिले के सभी पंचायतों में हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा चालू की जा रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 6, 2025 11:09 PM

अरवल

. भारत नेट योजना के तहत जिले के सभी पंचायतों में हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा चालू की जा रही है. इससे पंचायत स्कूल, सरकार भवन, अस्पताल और आम जनता को सस्ती दर पर तेज इंटरनेट मिलेगा जिससे कामकाज में सुविधा होगी. अभी जिले के 19 प्लस टू और उच्च विद्यालयों में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा लगी हुई है, बाकी स्कूलों में भी लगायी जा रही है.

सदर अस्पताल सहित चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पांच अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में भी ब्रॉडबैंड सेवा चालू है, जबकि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में लगाने की प्रक्रिया जारी है. इससे पंचायतों में ऑनलाइन सेवाएं सुगम होंगी. वर्तमान में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड जिले में 400 से अधिक उपयोगकर्ता इस्तेमाल कर रहे हैं. जिले की सभी पंचायतों को आप्टिकल फाइबर केबल से रिंग रूट नेटवर्क से जोड़ने का टेंडर पॉलीटैब एजेंसी को 10 साल के लिए दिया गया है. इससे एक जगह फाइबर कटने पर नेटवर्क दूसरे रूट से चालू रहेगा और सेवा बाधित नहीं होगी. कनीय दूरसंचार पदाधिकारी मो. जाहिद अंसारी ने बताया कि जिले के 25 स्थानों पर बीएसएनएल की 4जी सेवा भी चालू हो चुकी है, जिससे मोबाइल इंटरनेट सस्ते दर पर उपलब्ध हो रहा है. जल्द ही पंचायत सरकार भवनों में भी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है