नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने थामा जदयू का दामन
जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में दर्जनों लोगों ने पार्टी के सिद्धांत एवं नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकाश से प्रभावित होकर जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.
By AMLESH PRASAD |
May 22, 2025 10:56 PM
...
अरवल. जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में दर्जनों लोगों ने पार्टी के सिद्धांत एवं नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकाश से प्रभावित होकर जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, सामाजिक न्याय एवं विकास परक नीतियों ने लोगों का विश्वास जीता है. इन्हीं नीतियों से प्रेरित होकर लोग जदयू से जुड़ रहे हैं. राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए नौलेश यादव ने कहा कि राजद में अब पुराने कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि वर्षों की निष्ठा के बावजूद मुझे सम्मान नहीं मिला. इसके विपरीत पार्टी में ऐसे लोग शामिल हो गए हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं. ऐसे माहौल में रहना संभव नहीं था. कार्यक्रम में किंजर नगला निवासी एखलाकुर रहमान सहित कई सम्मानित महिलाओं का पार्टी में माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेता अंसारुल हक को जिला उपाध्यक्ष और किंजर निवासी सुनील सिंह को जिला महासचिव एवं सनी कुमार राज कपूर सिंह गुड्डू सिंह को जिला सचिव पद पर मनोनीत किया. इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता चांद मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2005 से लगातार प्रयासरत हैं. राजनीति, शिक्षा और रोजगार में आरक्षण से लेकर सुरक्षा तक हर पहलु में महिलाओं को आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के समर्पण और नेतृत्व में अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में जदयू की पकड़ मजबूत हो रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें एनडीए गठबंधन की झोली में जाएंगी और बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है