Jehanabad News : राजनीतिक दलों संग डीएम ने की बैठक, दिये निर्देश

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 6, 2025 11:10 PM

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिलांतर्गत आने वाले 216 जहानाबाद, 217 घोसी एवं 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 112 सेक्टर मजिस्ट्रट और 112 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसके अतिरिक्त, तीन-तीन उड़नदस्ता, स्टैटिक निगरानी दल, व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी एवं अवलोकन दल गठित किये गये हैं. डीएम ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन की अपील की. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई पोस्टर, बैनर, नारे नहीं लगाये जायेंगे. सभा, जुलूस, हेलीपैड आदि के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी. धार्मिक, भाषाई, जातीय भावनाओं को आहत करने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा व प्रचार पर रोक रहेगी. डीएम ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 54.80% था, जो लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 56.03% हुआ. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए फॉर्म 6 के माध्यम से नाम जोड़वाने की अपील की. बैठक में तीनों विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व आदर्श आचार संहिता कोषांग के अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है