Jehanabad : दीपावली आज, महालक्ष्मी-गणेश की होगी आराधना
छोटी दीपावली को नर्क चतुर्दशी भी कहते हैं. इसे छोटी दीपावली इसलिए कहा जाता है क्योंकि दीपावली से एक दिन पहले, रात के समय उसी प्रकार दीये की जगमगाहट से रात के तिमिर को प्रकाश पुंज से दूर भगा दिया जाता है जैसे दीपावली की रात को.
जहानाबाद.
छोटी दीपावली को नर्क चतुर्दशी भी कहते हैं. इसे छोटी दीपावली इसलिए कहा जाता है क्योंकि दीपावली से एक दिन पहले, रात के समय उसी प्रकार दीये की जगमगाहट से रात के तिमिर को प्रकाश पुंज से दूर भगा दिया जाता है जैसे दीपावली की रात को. छोटी दीपावली के अवसर पर लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर दीपावली के आगमन का स्वागत किया. खासकर रात में महिलाओं ने घर के दक्षिण की दिशा में आटे से बने दीप को जलाकर यमराज से अपनी और अपने परिवार की रक्षा का आशीर्वाद मांगा. इससे पहले दिन भर लोगों ने दीपावली की तैयारी में अपना समय बिताया. घर द्वार की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और साज सजा आज लोगों ने पूरी कर ली. सोमवार को दीपावली का पर्व मनाया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह पूजा पंडाल बनाये गये हैं जिसमें मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
पूजा पंडालो को रोचक तरीके से सजाया गया है. एलइडी, बल्ब, रोलेक्स सहित विभिन्न प्रकार की सजावट पूजा पंडाल में की गयी है. इसके अलावा पूजा पंडालों की ओर आने जाने वाले रास्तों को भी एलइडी बल्ब और मरकरी से सजाया गया है. जिला मुख्यालय में तो लगभग पूरा शहर ही एलइडी बल्ब से रोशन किया गया है. माता लक्ष्मी की पूजा पंडाल वाली जगह से लेकर दूर-दूर तक सड़क के दोनों और और मुख्य मार्ग पर बीच डिवाइडर पर एलईडी बल्ब लगाकर उसे रोशन किया गया है. सड़क के दोनों ओर बांस गाड़ कर उसमें भी एलईडी बल्ब और मरकरी लगाकर रास्तों को सजाया गया है. ऐसा लग रहा है कि पूरा शहर भगवान राम के आगमन की तैयारी में सजा है. ज्ञात हो कि भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास को पूरा करने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. शहरवासियों ने अपने घरों में भी एलईडी बल्ब और विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की है. अधिकांश पूजा पंडाल में माता लक्ष्मी की प्रतिमा आ गई है. सोमवार को विधि पूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर दीपावली का पर्व मनाई जाएगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
